बिल्सी। 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक घर घर वितरित करने का आरंभ हुआ अभियान आज छठे दिवस जारी रहा ।आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में टोलियां बनाकर टोलियां अपने अभियान पर निकली, इसी क्रम में आज बस्ती, ठाकरान मौहल्ला नंबर 5,बिल्सी से प्रारंभ किया गया।
इस दौरान सभी से अपील करते हुए कहा गया कि इस राम काज में सभी रामभक्त बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।सभी से 22 जनवरी को दीवाली जैसा उत्सव उत्साह के साथ मनाने की अपील की गई।
आज के क्रम में विवेक राठी एडवोकेट को अक्षत के साथ निमंत्रण पत्रक दिया गया , विवेक राठी वर्ष 1985 से बजरंग दल के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे इन्हीं के नेतृत्व में बिल्सी क्षेत्र में राम जन्मभूमि आंदोलन को गति प्रदान हुई थी। राठी ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े अनेकों आंदोलन में हिस्सा लिया था आज अयोध्या के पावन धाम से पूजित अक्षत ब निमंत्रण पत्र प्राप्त होने पर गदगद दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के यहाँ से निमंत्रण मिलने से उनकी नगरी अयोध्या जाने व उनके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।