
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में प्रेमिका के परिजनों की धमकी से आहत युवक ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। प्रेमी की मौत की जानकारी मिलने पर प्रेमिका भी फंदे पर झूल गई। परिजनों ने उसे नीचे उतारा। सीएचसी में उसका उपचार चल रहा है। उधर युवक की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि युवक की शादी दूसरी जगह तय होने पर युवती के परिजन परेशान कर रहे थे, वहीं युवक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजन पर शादी करने के लिए ब्लेकमैल करने का आरोप लगाया है।