तहसील प्रभारी-ललित वार्ष्णेय
बदायूं। जिले के बिल्सी में अरिहंत वृक्षारोपण समिति की ओर से ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल और रजाइया वितरित की गई। जिन्हें पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अरिहंत वृक्षारोपण समिति के संस्थापक प्रशांत जैन ने कहा इस समय ठंड पड़ रही है जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए समिति की ओर से 50 रजाई गद्दे और कंबल वितरित किए गए । रजाई कंबल पाये लोगों ने अरिहंत समिति को ढेर सारी दुआएं दी। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा,पीयूष वार्ष्णेय,देवेश सागर,हिमांशु माहेश्वरी ,मृगांक जैन उर्फ टीटू जैन, डॉक्टर श्री कृष्ण गुप्ता, अवधेश पाराशर, शाहनवाज अल्वी, रविंद्र रवि आदि लोग मौजूद रहे।