होम राज्य उत्तर प्रदेश धूमधाम से मनाया एसकेएलएम स्कूल का वार्षिकोत्सव,बेटियों को शिक्षित बनाने से होगा...

धूमधाम से मनाया एसकेएलएम स्कूल का वार्षिकोत्सव,बेटियों को शिक्षित बनाने से होगा समाज और देश का विकास:विक्रांत

तहसील प्रभारी-ललित वार्ष्णेय

फिल्मी गीतों पर जमकर झूमे बच्चे,


बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सुंदरनगर स्थित एसकेएलएम का वार्षिकोत्सव यहां आज सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि रहे सहसवान के ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के भाई विक्रांत यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित-माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। साथ ही स्कूल में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक बेटियों को शिक्षित नहीं किया जाएगा,तब तक समाज और देश का विकास संभव नहीं है। उन्होने कहा कि देश के विकास में महिलाएं अपनी अहम भूमिका निभाती है। इसलिए सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बेटे और बेटियों में बगैर भेदभाव के शिक्षा दिलाए। जिससे समाज की तमाम बुराईयां दूर हो सकेगी और समाज में आसानी से सुधार भी हो सकेगा।

इससे पहले यहां वर्षा और कोमल ने गणेश वंदना, विवेक और शिखा ने सरस्वती वंदना पेश की। इसके बाद गौतम, मनु, दिंव्याशी, सृष्टि ने स्वागत गीत पेश किया। इसके पश्चात बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। नगर के कवि नरेंद्र गरल ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया। साथ ही अपनी पुस्तक हनुमंत को स्कूल के स्टाफ को भेंट की। इसी क्रम में अतिथियों द्वारा परीक्षाओं में मेधावी रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ को सम्मानित किया गया। स्कूल के एमडी पीडी सिंह और प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य, एसपी शाक्य, आचार्य संजीव आर्या, ग्राम प्रधान मायादेवी, डायरेक्टर रुमसिंह शाक्य, सभासद प्रखर माहेश्वरी, राजीव माहेश्वरी, नीरज शाक्य, एनडी तिवारी, विवेक शंखधार, सुनील कुमार, रंजीत सिंह, उपदेश कुमार, अंजली, कंचन सिंह, ज्योति ठाकुर सिंह, अजय प्रताप, तनु शंखधार, बीना सिंह, शिवानी सिंह, शिवि चौहान, अनिल कुमार, शिवांगी राठौर, कामेंद्र सिंह, प्रिया सिंह, मुस्कान, प्रिया राठौर, रजना राठौर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here