उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से कई मजदूरों के सुरंग में फंस जाने की ख़बर है.यह सुरंग सिलक्यारा से डंडालगांव को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एनएच का एक हिस्सा है.समाचार एजेंसी PTI और ANI ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस हादसे में कई मजदूर के फंसे होने का अनुमान है.दोनों समाचार एजेंसियों ने फंसे हुए मजदूरों की कोई संख्या नहीं बताई है.हालांकि कई मीडिया संस्थान ये संख्या 20 के करीब बता रहे हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. अंदर फंसे लोग किस हाल में हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.
उत्तरकाशी ज़िले के DM और SP घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ है.