बदायूँ। रोड़वेज बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित अजंता होटल में सीओ सिटी आलोक मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह के निर्देशन में पुलिस अग्निशमन उपकरण चेक करने होटल पहुंची ,इस दौरान सीओ ने जब होटल का रजिस्टर चैक किया तो उसमें छह कमरे बुक मिले।जिसमे पता लोकल का लिखा था। शक होने पर सीओ द्वारा कमरों की जांच करने की बात कही, यह सुनकर होटल का मैनेजर आना कानी करने लगा,पुलिस के सख्ती बरतने पर होटल के कमरे खुलवाए गए तो सभी कमरों में एक एक जोड़ा निकला। इस पर महिला पुलिस और शहर कोतवाली और सिविल लाइंस थाने से पुलिस बल बुलाकर एक एक कमरे की जांच कराई गई। जिसमें छह जोड़े निकले।जिसके बाद होटल के मैनेजर समेत सभी युवक-युवतियों को पकड़ कर पुलिस सिविल लाइंस थाने ले गई।





पुलिस ने युवतियों के स्वजनों को बुलाया है।पुलिस ने अजंता होटल के मालिक सुभाष को भी थाने बुलाया व मैनेजर राजेंद्र को पकड़ कर थाने आई। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गत दिनों लखनऊ के एक होटल में आग लगने के कारण होटल में ठहरे कईं लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के सभी होटलों के अग्निशमन उपकरणों का रियलिटी चैक करने का आदेश दिया है ,इसी सन्दर्भ में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ आज पुलिस अग्निशमन उपकरणों को चैक करने होटल पहुंची थी।आगर आज अग्निशमन उपकरणों को जांच करने पुलिस न पहुंची होती तो होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश नहीं हो पाता,लेकिन इससे गम्भीर बिषय है कि होटल के ठीक सामने रोडवेज पुलिस चौकी बनी हुई है लेकिन चौकी इंचार्ज को इसकी भनक भी नहीं हो इस पर सवाल खड़ा हो रहा है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कार्यवाही का डंडा किस किस पर चलेगा।