होम राज्य उत्तर प्रदेश अभी – अभी गर्मी से बेहाल सांड़ हुआ बेहोश,बदायूँ के आर्य समाज...

अभी – अभी गर्मी से बेहाल सांड़ हुआ बेहोश,बदायूँ के आर्य समाज चौक की घटना,

बदायूँ में चिलचिलाती धूप बेजुबान जानबरों के लिए मुसीबत बन रहीहै। अभी अभी आर्यसमाज चौक पर रस्तोगी धर्मशाला के सामने गर्मी से बेहाल सांड़ अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग देखते ही सहायता के लिये दौड़े कुछ लोगों ने शरीर के ऊपर पानी डालने की सलाह दी जिसके बाद उसके शरीर पर पानी डाला गया खबर लिखे जाने तक सांड़ को होश नहीं आया था।

कहने को तो बदायूँ जिला राजनीति के क्षेत्र में वीआईपी की श्रेणी में आता है लेकिन बेजुबानों के उपचार के लिये बना जानवरों का सरकारी अस्पताल सफेद हाथी बना हुआ है,इसके लिये तमाम समाज सेवी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवाज उठा चुके हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने आजतक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि है।

बदायूँ में इन बेजुबानों का मसीहा कहे जाने वाले विकेंद्र शर्मा अपने प्रयासों व जनसहयोग से हर समय इनके इलाज व रेस्क्यू कर मानवता की मिसाल कायम किये हुए हैं।बदायूँ में उनकी अपील पर शहर में पशुओं के लिये जगह जगह लोगों ने पानी की नांद लगवा दी हैं जिससे कुछ हद तक इन बेजुबान जानबरों को राहत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here