बदायूँ।श्री श्री ग़ौर निताई संकीर्तन ट्रस्ट बदायूं द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलविहार उत्सव मनाया गया।उत्सव की शुरुआत ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिये 5 तरह के इत्र लगाए गए। इसके बाद ठाकुर गौर निताई को सुंदर फूलों से सजाये गए बंगले में बिराजमान कराया गया।






कुंज बनाकर उनको जलविहार कराया गया,सभी कार्यों में ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर सेवा की।इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने संकीर्तन किया संकीर्तन के मधुर भजनों को सुनकर उपस्थित भक्तों ने भक्ति में सरोवर होकर खूब नृत्य किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज भैया,अरुण , श्याम,शरद,महेश, राकेश सुभाष, गीता, सरोज,आयुषी,अल्पी नारंग, गोपाल अक्षत,रिषभ आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।