होम राज्य उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय सिरसा की प्रधानाचार्य अमिता शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर साथी...

प्राथमिक विद्यालय सिरसा की प्रधानाचार्य अमिता शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर साथी शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई।

बदायूँ। कादरचौक ब्लॉक की न्यायपंचायत बाराचिर्रा के प्राथमिक विद्यालय प्रेमी नगला में प्राथमिक विद्यालय सिरसा की प्रधानाचार्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष (प्रा.शि.संघ कादरचौक ब्लॉक) की श्रीमती अमिता शर्मा को आज सेवानिवृत्त के पश्चात सम्मान समारोह आयोजित कर शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय प्रेमी नगला में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा काल के अंत में स्वच्छ छवि एवं लोकप्रियता के साथ सेवानिवृत्त होना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमिता शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की उन्नति के लिये, शिक्षण संस्थान की प्रगति के लिये उनके द्वारा कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया गया है। विद्यालय परिवार के साथ मिलकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किया। 25 फ़रबरी को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें छात्र-छात्राओं, विद्यालय परिवार द्वारा गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर संकुल प्रभारी ज़मीर अहमद,शाहिस्ता परवीन,ब्लॉक कोषाध्यक्ष कामिनी रानी,इकबाल फातिमा नैयर बेगम,परमानन्द एवं प्राथमिक विद्यालय प्रेमी नगला के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here