होम राज्य उत्तर प्रदेश ‘महेश गुप्ता हाय हाय’ ‘दीपमाला हाय हाय’ के नारों से गूंजा टिकट...

‘महेश गुप्ता हाय हाय’ ‘दीपमाला हाय हाय’ के नारों से गूंजा टिकट गंज, शहर सीट पर बड़ी बीजेपी की मुश्किलें,

बदायूँ। टिकटगंज मैन बाजार के दुकानदारों, और मिर्धा टोला के निवासियों ने समाजसेवी अभिषेक सक्सेना के नेतृत्व में सुबह सुबह भाजपा को सर्दी में भी गर्मी का एहसास करा दिया, बताते चलें कि टिकटगंज के वासिंदे कई महीनों से सड़कों पर नाली के गंदे पानी के बहने से परेशान हैं, लेकिन न नगर विधायक जोकि वर्तमान में नगर विकासमंत्री भी हैं और न ही नगर पालिका अध्यक्ष बदायूँ दीपमाला गोयल ने सुध लेने का प्रयास किया,

आज जिसके चलते लोगों का गुस्सा बीजेपी पर फूट पड़ा, आज सुबह सैकड़ों की संख्या में टिकटगंज निवासी सड़कों पर उतर आए जिनके हाथों में “टिकटगंज निवासी करेंगे चुनाव बहिष्कार 2022 सफाई नहीं तो वोट नहीं” के बैनर पकड़े हुए थे, लोगों ने गुस्से में शहर विधायक महेश गुप्ता, व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल के नारे लगाते हुए लगभग आधा घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।

टिकटगंज के इस प्रदर्शन से यह तो साफ है कि लोग शहर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज हैं,शहर में जगह जगह इस तरह की परेशानियों से आजिज लोग कहीं भाजपा का गणित न बिगाड़ दें, प्रदर्शन के दौरान,समाजसेवी अभिषेक सक्सेना , अतुलानंद पाण्डेय, सत्यम भारद्वाज, अंकित पांडे, स्वप्निल पांडे, ओम सरन भारद्वाज, जतिन भारद्वाज, ठाकुर रविंद्र सिंह उर्फ दद्दू, दीप प्रताप सिंह, राजा पांडे, यश पांडे,अजय पांडे, सौरभ रस्तोगी,सुमित रस्तोगी, विक्रांत राम भरोसे, शिवांग मिश्रा, छचिज गुप्ता, स्ववेभ रस्तोगी, रजत भारद्वाज, राकेश चंद्र ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here