होम राज्य उत्तर प्रदेश उद्योग व्या.प्रति.मंडल उत्तर प्रदेश बिसौली इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय...

उद्योग व्या.प्रति.मंडल उत्तर प्रदेश बिसौली इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम बिसौली को सौंपा,

बिसौली (बदायूँ)उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश बिसौली इकाई की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसौली महिपाल सिंह के माध्यम से मांगों के निराकरण की मांग के लिये भेजा है।

नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा व नगर महामंत्री धर्मेंद्र गुप्ता ने ज्ञापन में बताया है कि लगभग सवा महीने से सभी दुकानें बंद थी। इस बीच बहुत से व्यापारी कोरोना के काल के गाल में समा गए। बहुत सारे व्यापारी परिवार ऐसे हैं कि व्यापारी के जाने के बाद आज उसके परिवार में कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी की करोना से मृत्यु होने पर वैश्विक महामारी होने के कारण 10 लाख रुपए की बीमा राशि उसके परिवार को दिलाये जाने का प्राविधान 1 जनवरी 2020 से लागू किया जाये। साथ ही अपंजीकृत व्यापारी की करोना से मृत्यु होने पर मंडी समिति, वन विभाग व अन्य लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैश्विक महामारी के अन्तर्गत 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाना चाहिए।लॉकडाउन पीरियड का बिजली का बिल (एल०एम०वी०6) वाणिज्य विधा को माफ किया जाए साथ ही सभी प्रकार के व्यापारिक लाइसेंस व उनके रिनुअल के लिए लगाई जा रही लेट फीस व पेनल्टी को समाप्त की जाये ।बैंको द्वारा किये जा रहे प्रताड़ना के मुद्दे पर व्यापार मंडल ने वर्ष 2020 तथा 2021 में व्यापारियों के बैंक खाते में जोड़े गए ब्याज को वापस कराने तथा व्यापारियों के सभी प्रकार की बैंको की किस्त जमा कराने के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय बढ़ाये जाने की मांग की।
बैंकों द्वारा व्यापारियों के विरोध की जा रही है वसूली कार्रवाई 31 मार्च 2022 तक स्थगित करें। व्यापारियों के सभी प्रकार के लोन अकाउंट 31 मार्च 2022 तक एन०पी०ए० ना किए जाये और व्यापारियों को उनके टर्नओवर के आधार पर 20 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जाए जिससे वह अपना कारोबार पुनः स्थापित कर सकें तथा देनदारी का भुगतान कर सके।

उपजिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री ज्ञापन देने आए व्यापार मंडल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा व नगर महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, के साथ नरेंद्र दिवाकर,मोहित राज,कुवंरपाल, दीपक ,गौरव,हिमांशु आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here