होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में हादसा :ओवरटेक करने में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से...

बदायूं में हादसा :ओवरटेक करने में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से मारी टक्कर,ट्रॉली पलटने से तीन की मौत,18 घायल.अंतिम संस्कार से लौट रहे थे ट्रैक्टर सवार,

यूपी के बदायूं में सोमवार को अंतिम संस्कार से लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। थाना कादरचौक, के कादरगंज से कादरचौक रोड पर गंगपुर खाम के पास ओवरटेक करते समय दूसरे ट्रैक्टर की साइड लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। पुलिस भी हादसे की सूचना पाकर डायल 112 सहित,कादरचौक थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल पहुंचे घायलों में से तीन लोगों को डॉक्टरी परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया।जिन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

मरने वालों में सोनवीर-उम्र 55,सुरेश-52, दोनों निवासी मनुआ नगला,रवि अहमद उम्र 56 साल निवासी कचौरा,बताए जा रहे हैं

बताते चलें कि दोनों ट्रेक्टर गांव की एक बुजुर्ग महिला मायादेवी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर गांव लौट रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से तेजरफ्तार से आ रहे ट्रेक्टर ने ओवरटेक कर दो बार साइड मारी इस दौरान ट्राली में बैठे लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी,टक्कर के चलते ट्रेक्टर खाई में पलट गया जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई,जिस ट्रेक्टर ने टक्कर मारी वोह वर्तमान में प्रधानी पद का प्रत्याशी भी बताया जा रहा है। ट्रेक्टर का चालक कचौरा निवासी बताया जा रहा है।बहीं कुछ लोग चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने की बात करते नजर आए।वहीं आसपास के कुछ लोग इस घटना को चुनावी रंजिश के रूप में भी देख रहे हैं,इस सवाल का जबाब तो पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से जांच कर ही पता कर सकती है।फिलहाल सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम छाया हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here