होम अंतर्राष्ट्रीय बदायूँ का एक ऐसा युवा जिसका पूरा जनपद करता है सम्मान,निराश्रित और...

बदायूँ का एक ऐसा युवा जिसका पूरा जनपद करता है सम्मान,निराश्रित और चोटिल पशुओं की सेवा ही है जीवन का उद्देश्य,अबतक सैकड़ो पशुओं की बचा चुके हैं जान

प्रदीप कुमार शर्मा,एडिटर इन चीफ

  • शोशल मीडिया पर हैं हजारों की संख्या में फैन
  • सभी पार्टियों के नेता व सामाजिक संस्थायें करते हैं सम्मान
  • पशुओं के हॉस्पिटल से ज्यादा इस युवा पर है लोगों का भरोसा,लोगों के इस भरोसे को रखते हैं कायम,
  • बदायूँ जनपद के हर नगर से आते हैं चोटिल पशुओं के इलाज के लिये फोन
  • चोटिल पशुओं की मदद के लिये जरूरत के हिसाब से नहीं बढ़ते लोगों के हाथ, इस बात का है मलाल
  • प्राइवेट स्कूल में हैं टीचर का जॉब जिससे होता है जीवन यापन,कभी कभी सारी तनख्वाह भी चली जाती है पशुओं के इलाज में।
  • स्कूल करता है अपने इस टीचर पर नाज़,
  • अबतक सैकड़ो पशुओं की बचा चुके हैं जान, ऐसे महान इंसान को स्वदेश केसरी कर रहा सलाम,

बदायूँ के युवा विकेंद्र शर्मा को बदायूँ गौरव क्लब की ओर से शकील बदायूंनी अवार्ड से किया गया सम्मान,यह सम्मान स्काउट भवन में आयोजित शकील स्मृति समारोह में बदायूँ के जिलाधिकारी व मुख्य विकासधिकारी ने सयुंक्त रूप से प्रदान किया, ब्लूमिंगडेल स्कूल के शिक्षक विकेंद्र शर्मा जो की एक शिक्षक होने के साथ साथ पशु प्रेमी भी है,विकेंद्र शर्मा दिन रात निराश्रित और चोटिल पशुओं की सेवा में लगे रहते हैं।

असहाय पशु सेवा के क्षेत्र मे उन्हें पहले भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।उनकी इस विशेष उपलब्धि पर स्कूल के प्रबन्धक ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें इस काम के लिए शुभकामनाएं भी दी कि वे इस क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। ब्लूमिंग डेल स्कूल को उन पर गर्व है कि उनके पास ऐसे शिक्षक भी हैं जो छात्रों को एक अच्छा इंसान बनने का ज्ञान भी बांट रहे हैं।

सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व न्यूज पोर्टल भी करते हैं इस युवा की तारीफ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here