दिल्ली संवाददाता रजत गुप्ता की रिपोर्ट
गुजरात की लड़की ने तोड़ा किसी टीनेजर के सबसे लंबे बालों का अपना ही विश्व रिकॉर्ड गुजरात की निलांशी पटेल ने किसी टीनेजर के सबसे लंबे बालों का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तीसरी बार तोड़ा है। 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी (5 फिट 7 इंच) थी जो जो सितंबर, 2019 में बढ़कर 190 सेमी(6फीट 2.8 इंच) हो गई। गिनीज के मुताबिक अब उनके बाल 200 सेमी (6फीट 6.7इंच) लंबे हैं।