विभोर पाराशर की रिपोर्ट
पुलिस ने ढूंढी कुमार विश्वास की 8 माह पहले चोरी हुई एसयूवी, उन्होंने बताएं चोरों के नाम
कवि कुमार विश्वास ने उन चार चोरों के नाम ट्वीट किए हैं जिनसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने 8 महीने पहले चोरी हुई उनकी एसयूवी कार बरामद की है उन्होंने पुलिस की तारीफ की और गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी का धन्यवाद किया यह चार लोग वाहनों को चुराने के बाद उनका चेसिस नंबर बदलकर बाद में बेच देते थे।