होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी के रंगनाथ मन्दिर में 8 फ़रवरी से जारी है विष्णु महायज्ञ,

बिल्सी के रंगनाथ मन्दिर में 8 फ़रवरी से जारी है विष्णु महायज्ञ,

बदायूँ जिले की तहसील बिल्सी में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन स्थानीय निवासियों के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन 8 फरवरी से 16 फ़रवरी तक श्री रंगनाथ मन्दिर के सानिध्य में जारी है। यह यज्ञ देश/विश्व कल्याण के हितार्थ किया जा रहा है जिसके आयोजनकर्ता बिल्सी के ज्योतिषाचार्य पण्डित राजीव शर्मा जी हैं जो इस यज्ञ का प्रतिबर्ष आयोजन करते हैं यज्ञ में बिल्सी के समस्त धर्मप्रेमियों का विशेष सहयोग रहता है ।
श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पंडित श्री राजीव शर्मा जी द्वारा कई वर्षों से प्रति बर्ष किया जा रहा है। यज्ञ की इस श्रृंखला में 8 फरवरी से विधिवत पूजन के साथ शुरू हुआ है जो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सांय 6 बजे से 9 बजे तक जारी रहता है जिसका आगामी 16 फ़रवरी को पूर्णाहुति/ भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ हवन सम्पन्न किया जाएगा।इस धार्मिक अनुष्ठान में सिद्धपीठ श्री बालाजी दरबार के महंत श्री मटरू मल शर्मा(महाराज),नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, मेहुल वार्ष्णेय, अनुज मिश्रा, राकेश माहेष्वरी, मुकेश माहेश्वरी सर्राफ़, अक्षय दीक्षित, व गोपाल दास स्वामी का विशेष सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here