होम राज्य उत्तर प्रदेश सांप्रदायिकता की आंच में गुजरात:हिंदू युवक की हत्या के बाद अब लड़की...

सांप्रदायिकता की आंच में गुजरात:हिंदू युवक की हत्या के बाद अब लड़की पर हमला; 15 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे

  • इसी साल मई-जून में होने हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव
  • हिंदू युवक ने 6 जनवरी को की थी सोशल मीडिया पर पोस्ट
  • विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित हिंदूवादी संगठनों ने किशन की हत्या के विरोध में धंधुका बंद बुलाया
  • अहमदबाद के मौलवी समेत तीन गिरफ्तार, शॉर्प शूटरों को मुहैया करवाई थी पिस्टल और 5 कारतूस

अहमदाबाद/बोटाद। धंधुका शहर में हिंदू युवक की हत्या से फैला तनाव अब गुजरात के अन्य शहरों तक पहुंचता जा रहा है। विरोध में धंधुका, बोटाद, राणपुर में तीन दिनों से बंद है। कई हिंदू संगठनों ने आज अहमदाबाद जिले की बावला तहसील में भी बंद का ऐलान किया गया है। वहीं, राधनपुर में विरोध प्रदर्शन में शामिल हई हजारों लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई तो मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के चलते नाराज कट्टरपंथियों ने 25 जनवरी को धंधुका के किशन भारवाड की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने शुक्रवार को धुंधका के रहने वाले शब्बीर उर्फ साबा दादा चोपड़ा (25) और इम्तियाज उर्फ इम्तु महेबूब पठाण (27) को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद अहमदाबाद के अल्पसंख्यक बहुल जमालपुर इलाके के मौलाना मोहम्मद अयूब यूसुफभाई जावरावाला को अरेस्ट किया, जो मौलवी है। पुलिस ने बताया कि शब्बीर ने ही मौलवी से कहा था कि उसको (किशन) को सबक सिखाना है, आप मेरे लिए हथियार का इंतजाम करवा दो।

हिंदू युवक ने 6 जनवरी को की थी सोशल मीडिया पर पोस्ट
पुलिस के अनुसार गोली बारी में मारे गए किशनभाई बोणिया (भरवाड) ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर कोई विवादित पोस्ट की थी। इसको लेकर धंधुका मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने मामले में किशन बोणिया को गिरफ्तार भी किया था, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई।

इस तरह की गई थी किशन की हत्या
किशनभाई की हत्या से चार-पांच दिन पहले शब्बीर मौलाना अयूब जावरावाला से मिलने अहमदाबाद आया था। किशन की हत्या करने के लिए वेपन की मांगा था। मौलाना ने एक पिस्टल और पांच कारतूस की व्यवस्था कर कराई थी। शब्बीर हथियार लेकर धंधुका लौटा। चार-पांच दिन तक किशन की रेकी की। 25 जनवरी को इम्तियाज पठान को साथ लेकर बाइक से निकला। इम्तियाज बाइक चला रहा था शब्बीर पीछे बैठा था। मौका मिलते ही मोढवाडा के नाके पर किशन को गोली मार कर हत्या कर दी। दो गोलियां चलाईं, जिससे किशन की मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली के मौलाना ने सालभर पहले किया था आरोपियों का ब्रेन वॉश
पुलिस का दावा है कि किशन को शब्बीर ने गोली मारी। करीब एक वर्ष पहले ही शब्बीर दिल्ली में रहने वाले किसी मौलाना के संपर्क में आया। यह मौलाना किसी संगठन से जुड़ा है, जिससे मिलने के लिए शब्बीर 9 महीने पहले मुंबई भी गया था। वहां उसका ब्रेन वॉश किया गया था। उससे यह भी कहा गया था कि अहमदाबाद में रहने वाले मौलाना अयूब जावरावाला से संपर्क करना।
शब्बीर ने मौलाना अयूब जावरावाला से मुलाकात की थी। चार महीने पहले दिल्ली रहने वाला वह मौलाना अहमदाबाद के शाह आलम क्षेत्र में आया था। इस दौरान मौलाना अयूब जावरावाला भी मौजूद था, शब्बीर भी इनसे मिला था।

कुछ महीनों बाद ही होने हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव
दूसरी ओर, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पीड़ित के परिवार से भेंट की-न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सहित हिंदूवादी संगठनों ने किशन की हत्या के विरोध में धंधुका बंद बुलाया गया। इसके बाद अन्य तीन तहसीलों में भी तनाव का माहौल बन गया है। इसी साल मई-जून में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान किशन भाई की हत्या बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है।

धंधुका शहर में भरवाड समाज के हिंदू युवक की हत्या से उपजे तनाव में एक और कड़ी जुड़ गई है। दूसरा मामला राधनपुर शहर का है, जहां गुरुवार दोपहर एक मुस्लिम लड़के ने घर में घुसकर चौधरी परिवार की लड़की पर चाकू से हमला बोल दिया था। लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे आज शहर के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इसके विरोध में आज हिंदू संगठनों ने शहर में बंद का ऐलान किया है। हालात तनावपूर्ण हैं, क्योंकि चौधरी, भारवाड और ठाकोर समाज के करीब 15 हजार लोग इकट्ठे होकर इन दोनों वारदातों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तनाव की स्थिति देखते हुए राधनपुर में भी पुलिस बंदोबस्त चुस्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here