भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने गुरुवार को ग्राहकों के हितों को देखते हुए एक अहम आदेश दिया है. इसके तहत ट्राई ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को प्रीपेड (Prepaid) ग्राहकों के लिए 30 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान पेश करने को कहा है. अब टेलीकॉम कंपनियों इस आदेश के नोटिफिकेशन के 60 दिनों के अंदर 30 दिन वाला प्रीपेड प्लान पेश करना होगा.
अगर आप ध्यान देंगे तो पाएंगे कि अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के नाम पर 28 दिन की वैलिडिटी (Validity) वाला प्रीपेड प्लान ही मुहैया कराती हैं. इसी हिसाब से ग्राहकों को रिचार्ज कराना पड़ता है.इस कदम से ग्राहक द्वारा एक साल में किए गए रिचार्ज (Recharge) की संख्या में कमी आने की उम्मीद है। अभी क्या है स्थिति
इक्का-दुक्का प्लान में ही 30 दिन की वैलिडिटी होती है. एक-दो दिन के गैप को ग्राहक उनती गंभीरता से नहीं लेता, लेकिन ओवरऑल इसका असर काफी पड़ता है. इससे आपकी जेब जहां ढीली होती है, वहीं कंपनियों को फायदा होता है.