नेहा कक्कड़ करने जा रही हैं शादी नेहा कक्कड़ द्वारा अक्टूबर में रोहनप्रीत सिंह से शादी करने की खबरों पर उनके पूर्व बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने कहा है कि वह शादी कर रही हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं उन्होंने स्वदेश केसरी को बताया वह जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं उनके साथ कोई है यह देखना अच्छा है रोहनप्रीत सिंह इंडिया राइजिंग स्टार के सीजन 2 के पहले रनर अप रहे थे