गुजरात के गिर जंगल के एक बीट गार्ड को रात में बाइक से घर लौटते समय सड़क के बीचो बीच एक शेर बैठा मिला इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें गार्ड को शेर से गुजराती में उसे घर जाने देने का निवेदन करते हुए सुना जा सकता है। थोड़ी देर बाद शेर खड़ा होकर जंगल में चला जाता है।