खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन, उमड़ी श्रोताओं की भीड़
श्री श्याम सेवादार युवा सेवा समिति बिसौली नगर ने श्री राधा कृष्ण मंदिर मे एकादशी पर प्रथम एकादशी संकीर्तन बहुत ही धूमधाम से कराया।श्री राधा कृष्ण मंदिर मे आयोजित यह संकीर्तन सायं 7 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलता रहा। बहजोई से आये कलाकार राहुल साँवरिया ने अपने मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खाटू श्याम की भक्ति में डूबने पर मजबूर कर दिया।महिला-पुरुषों के साथ बालक-बालिकाओं ने देर रात तक संकीर्तन का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम प्रेमी परिवार चन्दौसी उत्तर प्रदेश के संस्थापक युवराज गुप्ता ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर की गई। प्रारंभ में बहजोई से आये भजन गायक कलाकार राहुल साँवरिया ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से इस संकीर्तन का आगाज करते हुए मनमोहक भजन की प्रस्तुतियां दीं, जिस पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर अपने आपको नाचने से नहीं रोक सके।संकीर्तन का आयोजन श्याम प्रेमी विशाल गुप्ता,पीयूष मुरारी वार्ष्णेय,प्रफुल्ल वार्ष्णेय,पुलकित वार्ष्णेय,गोपाल कृष्ण,ड्रा.धर्मेन्द्र वार्ष्णेय,ड्रा.अरुण वार्ष्णेय,हिमांशू उपाध्याय,हर्ष वार्ष्णेय,अंकुर वार्ष्णेय,करन वार्ष्णेय,मनोज वार्ष्णेय,गणेश वार्ष्णेय,अर्पित वार्ष्णेय,के सहयोग से सम्पन्न हुआ