
बिल्सी, 13 मई 2025। क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर बिल्सी का नाम गौरवान्वित किया है।
भाजपा नेता रंजीत वार्ष्णेय सिक्की की भतीजी मान्या वार्ष्णेय ने APS इंटरनेशनल स्कूल उझानी से कक्षा 12वीं (कॉमर्स संकाय) में 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है।
वहीं बिल्सी नगर के निवासी माधव वार्ष्णेय, जो गौरव वार्ष्णेय (RO ग्रुप) के पुत्र हैं, ने इसी विद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.4% अंक अर्जित कर विद्यालय टॉप किया है।
दोनों मेधावी छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इज़हार किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मान्या और माधव ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय, शिक्षकों और अपने अभिभावकों को देते हुए कहा कि यह परिणाम निरंतर मेहनत, मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से संभव हो पाया है।