होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी ने किया...

बदायूं में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक निरीक्षक, आठ उपनिरीक्षक और 35 सिपाहियों का तबादला, अपराध नियंत्रण में तेजी की उम्मीद

बदायूं, 11 मई। बदायूं जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. बृजेश कुमार ने शनिवार देर रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की। इस क्रम में जिलेभर में एक निरीक्षक, आठ उपनिरीक्षक और 35 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के तबादले किए गए।

एसएसपी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने, अपराध नियंत्रण और कार्यक्षमता में सुधार के दृष्टिकोण से उठाया गया है।

प्रमुख बदलावों में ये रहे शामिल:
अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को अब आरटीसी (रिजर्व ट्रेनिंग सेंटर) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उपनिरीक्षकों के तबादले इस प्रकार हैं:

  • कमलेश सिंह को थाना कादरचौक से सहसवान कोतवाली भेजा गया।
  • सुरजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बगरैन (थाना वजीरगंज) में नियुक्ति मिली।
  • राजीव चौहान को बगरैन चौकी से चौकी प्रभारी, रिसौली कोतवाली बनाया गया।
  • कैलाश चंद्र को रिसौली से नाका बिल्सी, उझानी कोतवाली स्थानांतरित किया गया।
  • अशोक कुमार वर्मा को हजरतपुर थाना से हटाकर न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया।
  • विनय यादव को अब्दुल्लागंज चौकी (उझानी) से बिसौली कोतवाली भेजा गया।
  • देवेंद्र कुमार को अलापुर से हजरतपुर और रमाकांत को बिल्सी कोतवाली से इस्लामनगर स्थानांतरित किया गया।

साथ ही, 35 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को भी कार्यक्षेत्र बदलकर नए थानों में नियुक्त किया गया है।
इनमें यूपी-112 में तैनात हेड कांस्टेबल मोहर्रम का तबादला पूर्व में अलापुर थाना किया गया था, जिसे अब संशोधित कर उघैती थाना कर दिया गया है।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि यह बदलाव पुलिसिंग में पारदर्शिता, जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं। आने वाले समय में ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में प्रभावी सुधार आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here