

बदायूं: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शेखूपुर रोड पर मंगलवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए वक्त रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की वजह प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार जैसे ही शेखूपुर रोड पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं। ड्राइवर और परिवार के बाकी सदस्य किसी तरह गेट लॉक होने से पहले बाहर निकल आए। इसके कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई।
रात का समय होने के कारण आसपास के ग्रामीण देर से मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही एसआई शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एक फायर टेंडर और फायर बुलेट की मदद से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कार पूरी तरह जल चुकी थी और परिवार किसी प्रकार अपनी जान बचाकर घटनास्थल से लौट गया। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।