बदायूं। नगर पालिका परिषद बदायूं की गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं और गौवंश की देखरेख में बरती जा रही लापरवाही को लेकर आज पशुप्रेमी व समाजसेवी विकेंद्र शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष फातमा रजा से मुलाकात की और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
श्री शर्मा द्वारा बताए गए हालातों पर नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गौशाला के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही फटकार लगाई। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक श्री आबिद रजा भी उपस्थित रहे। उन्होंने गौशाला में बीमार गायों के लिए समय पर उपचार न मिलने पर गहरी नाराज़गी जताई।
पालिका अध्यक्ष फातमा रजा ने पशु चिकित्सक की नियमित अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि अब से हर दिन गौशाला में पशु चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि गौवंश को समुचित उपचार व देखरेख मिल सके।
उन्होंने कहा कि गौवंश का संरक्षण केवल सरकार की नीति नहीं, बल्कि समाज और प्रशासन की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्याओं पर शीघ्र और संवेदनशील रुख अपनाने के लिए विकेंद्र शर्मा ने पालिका अध्यक्ष फातमा रजा और पूर्व मंत्री आबिद रजा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बदायूं में गौसेवा को लेकर प्रशासन की यह तत्परता अन्य स्थानों के लिए भी एक उदाहरण बनेगी।