अलापुर (बदायूं)।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अलापुर चौराहे पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उस पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखा और आतंकी देश के प्रतीकों को रौंदते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहलगाम जैसे धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं पर किया गया हमला जघन्य और कायराना हरकत है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाए।
कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए भारत की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प भी लिया।