




बदायूं (स्वदेश केसरी)।बदायूं शहर के प्रतिष्ठित लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के पर्यावरणीय ज्ञान को समृद्ध करने वाला रहा, बल्कि उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी का भाव भी जागृत करने वाला सिद्ध हुआ।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी और प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को प्रेरणादायी संदेश दिए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
वर्गानुसार गतिविधियों से बच्चों ने जताया पर्यावरण प्रेम
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने पृथ्वी माता को समर्पित भजन प्रस्तुत किए और “धरती माँ की पुकार” विषय पर एक प्रभावशाली नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की।
कक्षा 1 व 2 के नन्हे-मुन्नों ने रंग भरने की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी कल्पनाओं से धरती को रंगों से सजाया। वहीं कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने विद्यालय परिसर में फूलों व औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल की। बच्चों ने अपने लगाए गए पौधों को नियमित रूप से जल देने और उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
प्रकृति के प्रति जागरूकता ही सच्ची शिक्षा — संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी
विद्यालय संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि धरती माँ भी हमारी माता है, जिसे संरक्षित रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे प्लास्टिक का बहिष्कार करें, जल को व्यर्थ न बहाएं और अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।
शैक्षिक निदेशक ने दी 5 सूत्रीय पर्यावरण संकल्प की प्रेरणा
श्री देवव्रत त्रिवेदी ने बच्चों को एक 5 सूत्रीय संकल्प दिलाया —
- प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा लगाना
- प्लास्टिक का उपयोग न करना
- जल और बिजली की बचत करना
- पर्यावरण पर आधारित कम से कम एक पुस्तक पढ़ना
- हर महीने कम से कम एक सफाई अभियान में भाग लेना
विद्यालय का प्रयास सराहनीय — अभिभावकों ने जताया आभार
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक जीवन मूल्यों से जोड़ते हैं।
समापन पर वितरित किए गए पौधे और जागरूकता पत्रक
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रत्येक छात्र को एक पौधा और पर्यावरण जागरूकता पत्रक भेंट किया गया, ताकि वे अपने घर और मोहल्ले में भी पर्यावरण संदेश को आगे पहुँचा सकें।
यह आयोजन पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण बन गया, जिसे शहरवासियों द्वारा भी खूब सराहा गया।