होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की उठी मांग, शिक्षक संघ...

बदायूं में परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की उठी मांग, शिक्षक संघ ने BSA से की मुलाकात

बदायूं। भीषण गर्मी और ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल बिजली व्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपद बदायूं में विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग उठाई है। इसी क्रम में सोमवार को संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह से मिले।

संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इस समय गर्मी अपने चरम पर है, और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा भी सभी जिलों के बीएसए को समय परिवर्तन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसलिए बदायूं जनपद में भी स्कूल का समय प्रातः 7:30 से 12:30 तक किए जाने की मांग की गई है, जैसा कि अन्य जनपदों में किया जा चुका है।

इसके अलावा संघ पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, उपाध्यक्ष हरीश यादव, अरविंद दीक्षित, केपी सिंह, राजेंद्र गुलाटी, अरविंद यादव, सलमान खान, राधावल्लभ उपाध्याय, रामसेवक वर्मा, इंद्रपाल सिंह, विजय कौशिक, योगेश शाक्य, आयुष भारद्वाज सहित अनेक शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here