होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: ज्वाला प्रसाद जैन बाल विद्या निकेतन में वार्षिक उत्सव धूमधाम से...

बिल्सी: ज्वाला प्रसाद जैन बाल विद्या निकेतन में वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा

बिल्सी के ज्वाला प्रसाद जैन बाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें अघोरी नाटक, नारी शक्ति, वेलकम सॉन्ग, होली खेल रहे नंदलाल और बांके बिहारी की झांकियां प्रमुख आकर्षण रहीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी उमेश सिंह को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री सिंह ने विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।

पत्रकारों एवं स्टाफ का सम्मान

विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार जैन सोनी ने उपस्थित समुदाय का आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय, प्रशांत जैन, रविंद्र रवि, अतुल वार्ष्णेय और नईम आज़ाद को भी शील्ड देकर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रशासक मयंक जैन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया।

उत्सव में शामिल गणमान्य एवं संचालन

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललिता आहूजा, ममता शर्मा, नैन्सी जैन, दीक्षा राठौड़, मृगांक जैन, भावना जैन, नीरज जैन, पीयूष जैन, स्वीटी जैन, निखिल जैन, आरती जैन, मोना जैन और बबीता जैन सहित पूरा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि नरेंद्र मोहन गरल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here