होम अंतर्राष्ट्रीय भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक करीब 45 मिनट रहे डाउन

भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक करीब 45 मिनट रहे डाउन

लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का सर्वर दुनियाभर में करीब 45 मिनट तक डाउन रहा। यही हाल इंस्टाग्राम का भी रहा। फेसबुक भी तमाम जगहों पर डाउन रहा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे के करीब तीनों के सर्वर एक साथ डाउन हुए।

नई दिल्ली
लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का सर्वर दुनियाभर में करीब पौने घंटे तक डाउन रहा। यही हाल इंस्टाग्राम का भी रहा। फेसबुक भी तमाम जगहों पर डाउन रहा। तीनों एक साथ डाउन हुए। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे के करीब तीनों के सर्वर डाउन हुए। यूजर्स इनके ऐप या वेब सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।

तीनों प्लेटफॉर्म की यह समस्या एंड्रायड, आईओएस और पीसी सभी पर दिख रही थी। एक ओर जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स जहां न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर पा रहे थे, वहीं वॉट्सऐप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। अभी तक तीनों प्लेटफॉर्म ने किसी तरह का स्टेटमेंट इस मामले में जारी नहीं किया है।

तीनों प्लेटफॉर्म में अलग-अलग तरह की थी परेशानी

  • इंस्टाग्राम पर 67% लोग अपनी फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे। वहीं, 19% लोगों ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट लॉगिन नहीं कर पाने की बात कही है। बाकी के 13% लोगों की शिकायत थी कि इंस्टाग्राम डॉट कॉम (instagram.com) अनरिस्पांसिव मैसेज दे रहा है।
  • वॉट्सऐप यूजर्स की शिकायत थी कि वे किसी भी तरह का मैसेज न तो भेज पा रहे थे और न हीं उन्हें मैसेज मिल रहे थे।
  • फेसबुक यूजर्स की शिकायत थी कि फेसबुक वेबसाइट पूरी तरह से ब्लैकआउट है। साथ ही इसका मोबाइल ऐप भी ब्लैकआउट दिखा रहा है।

यह डेटा ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर से लिया गया है।

दुनियाभर के लोगों ने दर्ज कराई थी परेशानी
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, करीब 38 हजार लोगों ने वॉट्सऐप के साथ समस्या की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम के साथ 30 हजार लोगों ने और फेसबुक के साथ 1600 लोगों ने अब तक इस मुद्दे को उठाया है। ये यूजर्स दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हैं।

भारत की बात की जाए, तो लोग दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर इस समस्या के बारे में बता रहे हैं।

आखिरकार पौने 12- (11:45 pm) बजे के करीब तीनों की सेवाएं बहाल हो पाईं। खास बात यह है कि तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंक के हैं जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं। वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के एक साथ डाउन होने के बाद ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग ट्रेंड करने लगे। इसके अलावा फेसबुक डाउन, वॉट्सऐप डाउन और इंस्टाग्राम डाउन भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here