दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड पर गुरुग्राम से बदायूं जा रहीं पत्रकार अमित दीक्षित की भाभी उपमा मिश्रा के बैग से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी हो गई। उपमा मिश्रा अपने दो छोटे बच्चों के साथ एक शादी में शामिल होने बदायूं जा रही थीं।
बैग को काटकर उड़ाए जेवरात
परिवार ने बताया कि उपमा ने अपने सारे जेवर और नगदी कपड़ों के बीच बैग में सुरक्षित रखकर ताला लगा दिया था। लेकिन शातिर चोरों ने बैग की साइड की चेन खोलकर अंदर से बैग काट लिया और जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान में लगभग 6 तोला सोने के जेवर, 40 तोला चांदी और 5000 रुपये नकद शामिल हैं।
पुलिस की लापरवाही से नाराजगी
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने आनंद विहार बस स्टैंड पर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे टालमटोल कर टरका दिया। पत्रकार अमित दीक्षित ने बताया कि पुलिस की इस उदासीनता से उनका परिवार बेहद आहत है। उपमा मिश्रा और उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि चोरी गए जेवरात उनके परिवार की वर्षों की मेहनत की कमाई का हिस्सा थे।
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जब एक पत्रकार के परिवार की बात भी अनसुनी की जा रही है, तो आम जनता की शिकायतों का क्या हाल होता होगा?
परिवार ने की न्याय की अपील
पीड़ित परिवार ने प्रशासन और पुलिस से चोरी की जांच कर चोरों को पकड़ने और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों और यात्रियों में भी भय और आक्रोश है।