
बिल्सी – भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बच्चों ने कृष्ण और राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल में सुंदर झांकियां निकाली।पीजी, एनसी, और केजी कक्षा के बच्चों ने कृष्ण भजन पर नृत्य करके माहौल को कृष्णमय कर दिया। उन्होंने दही हांडी का भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हांडी फोड़ दी।
स्कूल प्रबंधक सुरेश बाबू गुप्ता ने बताया कि इस तरह के उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी जोड़े रखते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में प्राइमरी इंचार्ज अतुल वार्ष्णेय, कार्यक्रम प्रभारी सीमा वर्मा, लक्ष्मी शर्मा, शिवानी माहेश्वरी, और नीलम माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।