बिल्सी। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा मानसून वर्षा से पूर्व नालों की सफाई कराई जाने के दावे कागजी साबित हुए मानसून की पहली वारिस से दो दिन पूर्व कराई गई नालों की सफाई का गीला कचरा बरसात के बाद सड़कों पर फ़ैल गया है जिसके चलते लोगों का निकलना दुशवार हो गया है सड़कों पर चारों ओर गीले कचरे के ढेर लग हुए थे जो पालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर लगाकर आनन फानन में उठवा कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है,बीती श्याम अटल चौक से बिजली घर रोड पर नालों की सफाई करके गीला कचरा मुख्य बाजार की सड़कों पर डाल दिया गया जिस कारण दुकानदारों सहित आम लोगो आवागमन में भारी दिक्कत हुई बिजली घर के पास हरिराम स्वीट्स से लेकर गौशाला तिहारी तक पानी का निकास न होने के कारण सड़कों पर रपटन हो गई जिससे कई दुपहिया वाहन व पैदल जाने वाले फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो गए। कल 28 जून को अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने पालिका के नालों की सफाई के दावों का स्थलीय निरीक्षण कर सफाई निरीक्षक सहित सफाई कर्मियों से नोटिस देकर जवाब तलब किया है।