होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: बाबा मिशन हॉस्पिटल में मिलेगी कैशलैस इलाज़ की सुविधा

बिल्सी: बाबा मिशन हॉस्पिटल में मिलेगी कैशलैस इलाज़ की सुविधा

बिल्सी।नगर के सिरासौल रोड स्थित बाबा मिशन हॉस्पिटल में अब मिलेगी कैशलैस इलाज़ की सुविधा। हॉस्पिटल की डॉ मेघा वार्ष्णेय ने बताया नगर एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुए हॉस्पिटल में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा शुरू कराई गई है इसमें icici Lombard, Magma HDI, HDFC ERGO, BAJAJ Allianz, Aditya Birla और Madi Assist आदि सभी पॉलिसी उपलव्ध हैं। हॉस्पिटल द्वारा किए गए इस बेहतर प्रयास से किसी भी पॉलिसी धारक मरीज़ को कैशलैस इलाज़ की सुविधा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही होगी,उन्हें हॉस्पिटल में ही कैशलैस सुविधा का पर्याप्त लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here