पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज (13 मई) निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे. सुशील कुमार मोदी का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने कुछ दिन पहले एक्स पर कैंसर की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी को इसकी जानकारी दे दी है. वो लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में नहीं रहेंगे. वहीं, सुशील कुमार मोदी 72 साल के थे. उनका जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था.उन्होंने दिल्ली में अपनी अंतिम सांस ली.
बता दें कि अपने तीन दशक से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान सुशील मोदी विधायक, विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वह 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक राज्य के उप मुख्यमंत्री रहे. सुशील मोदी का राजनीतिक करियर पटना विश्वविद्यालय में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ. वह 1973 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने. सुशील मोदी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए और उन्होंने ‘पटना सेंट्रल’ विधानसभा (अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. वह 2004 में भागलपुर से लोकसभा के सदस्य बने.