होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में सुंदर काण्ड पाठ के साथ शुरू...

बिल्सी: सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में सुंदर काण्ड पाठ के साथ शुरू हुआ हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव ,कल होंगें विशेष कार्यक्रम

बिल्सी।सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में आज सुंदर काण्ड पाठ के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव का सुभारम्भ हो गया। शाम 4 बजे शुरू हुआ सुंदर काण्ड पाठ सतेती से आये हनुमान भक्तों की कमेटी द्वारा बड़े साजबाज के साथ संगीतमय मधुर भजनों की तर्ज़ पर किया गया।इस दौरान बालाजी धाम में भक्तों की भारी भीड़ ने सुंदर काण्ड पाठ में भाग लिया। सुंदर काण्ड पाठ के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर श्री राम नाम की 108 नामों की माला की गईं ततपश्चात भगवान श्री बालाजी की आरती सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरु मल शर्मा,महाराज द्वारा उतारी गई, इस दौरान संजीब शर्मा, यश भारद्वाज,जीतू गुप्ता, मुकेश गुप्ता,,चारु सोमानी बीकेश,बीरेश लालू राहुल अशोक, धमेंद्र, सुमित,मोहित देवल,डिम्पल सोमानी,वेदांस उपाध्याय,सोनू ,रीनू शर्मा,कल्पना शर्मा,राखी गुप्ता, अनीता सोमानी,नीरू शर्मा,सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here