बिल्सी।होली पर्व पर नगर के शिव शक्ति भवन मंदिर व कुटी मंदिर में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया,नगर के भवन मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर पर आज प्रातः 7:00 बजे रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई,





शाम को महाकाल का श्रृंगार कर भस्म आरती उतारी गई ,बाबा की आज की सेवा नगर के व्यापारी समाज सेवी रामा कोल्ड स्टोरेज के स्वामी सुरेश बाबू वार्ष्णेय की ओर से की गई इस अवसर उनका पूरा परिवार भोले की सेवा में मौजूद रहा। इस मौके पर फूलों की होली भी खेली गई ।आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर समिति के सदस्यों सहित सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद वितरण वितरित किया।
वहीं नगर के कुटी मंदिर में महाकाल के श्रृंगार की सेवा मोहल्ला नंबर दो निवासी रामावतार वाष्र्णेय की ओर से की गई इस दौरान उन्होंने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना कर महाकाल की आरती उतारी ततपश्चात प्रसाद वितरण कराया।इस दौरान भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।