होम राज्य उत्तर प्रदेश अमरोहा: खंभा गिरने से बच्चे का दम घुटा, परिवार के सामने ही...

अमरोहा: खंभा गिरने से बच्चे का दम घुटा, परिवार के सामने ही मौत – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


अमरोहा: खंभा गिरने से बच्चे का दम घुटा, परिवार के सामने हुई मौत

गजरौला में बिजली का पोल गिरने से बच्चे की मौत हो गई
– फोटो : संवाद

विस्तार


गजरौला में ट्रैक्टर से बिजली के तार उलझ जाने के कारण खंभा टूट कर गिर जाने से आठ वर्षीय बालक की दब कर मौत हो गई। बालक की मौत से मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस पहुंच गई। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंच गए। घटना की जानकारी ली। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

मूलरूप से उत्तराखंड के काशीपुर निवासी राजेश सिंह काफी समय से ख्यालीपुर ढाल पर रहते हैं। वह ट्रैक्टर के मिस्त्री हैं। ढाल पर ही उनकी दुकान है। उनका आठ वर्षीय बेटा विकास एलकेजी में शहवाजपुर डोर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मोहम्मदाबाद बिजलीघर से जुड़े गांवों में घरेलू लाइन और नलकूपों की लाइन अलग करने की काफी समय से तैयारी की जा रही है।

इसके लिए बिजली विभाग ने खंभे गाड़ दिए, लेकिन उन पर तार नहीं खींचे। शनिवार की शाम चार बजे तार खींचे जाने का काम चल रहा था। ख्यालीपुर ढाल निवासी राजेश सिंह का आठ वर्षीय बेटा विकास अपने दोस्तों के साथ बिजली लाइन के निकट खेल रहा था। इस बीच एक ग्रामीण ट्रैक्टर टिपलर लेकर आया।

बताया जा रहा है कि लाइन के तार ट्रैक्टर टिपलर से उलझ गए। जिससे खंभा टूट कर विकास के ऊपर गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। उसकी मौत से मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। थाना पुलिस भी पहुंच गई।

घटना की जानकारी ली। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि मौत का मामला सामने आया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here