होम अंतर्राष्ट्रीय अमेरिका में क्रिसमस की सुबह धमाका,पुलिस ने संदिग्ध वाहन की एक नई...

अमेरिका में क्रिसमस की सुबह धमाका,पुलिस ने संदिग्ध वाहन की एक नई तस्वीर भी जारी की,

विभोर पाराशर की रिपोर्ट

अमेरिका के टेनेसी प्रांत के नैशविल शहर में क्रिसमस की सुबह एक धमाका हुआ है.पुलिस का कहना है कि ये धमाका जानबूझकर किया गया था और इसे एक वाहन से जोड़कर देखा जा रहा है.

धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे के लगभग हुआ जिसके बाद सिटी सेंटर के ऊपर धुआँ उठता नज़र आया.फ़ायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि तीन घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है लेकिन किसी के भी गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने की आशंका नहीं है.धमाके के कारण एक पुलिस अधिकारी के पैरों में चोट आई है. पुलिस ने संदिग्ध वाहन की एक नई तस्वीर भी जारी की है, जिसमें उसे शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुँचते देखा जा सकता है.

‘जान-बूझकर किया गया धमाका’
पुलिस प्रवक्ता डॉन आरॉन ने पत्रकारों से कहा, “अभी तक हम इतना ज़रूर कह सकते हैं कि ये धमाका जान-बूझकर किया गया था.एल्कोहल, टोबैको और फ़ायरआर्म्स ब्यूरो के जाँचकर्ता और एफ़बीआई की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. हालाँकि धमाके की सही वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.
आनन-फानन में हुई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पुलिस के प्रवक्ता डॉन आरॉन ने बताया कि उन्हें सुबह छह बजे के लगभग गोली चलने की आवाज़ से जुड़ी शिकायतें मिलीं.पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “जब बमरोधी दस्ता घटनास्थल पर पहुँचा तो वहाँ उसे एक संदिग्ध वाहन मिला. कुछ देर बाद इस वाहन में धमाका हो गया.”
पुलिस का कहना है कि अभी ये साफ़ नहीं है कि धमाके के समय कोई वाहन में मौजूद था या नहीं.
यूट्यूब पर पोस्ट किए सीसीटीवी फ़ुटेज में धमाके से कुछ देर पहले का मंज़र देखा जा सकता है.
उसी समय एक चेतावनी का ऐलान भी किया था और कहा गया था, “अगर आप इस संदेश को सुन रहे हैं तो ये जगह तुरंत खाली कर दें.”
सीसीटीवी फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि इसके तुरंत बाद ही एक धमाके से चारों ओर धुआँ और आग की लपटें नज़र आती हैं.
ऐसा लगा जैसे बड़ा बम धमाका’
इस इलाके में रहने वाले बक मैकॉय ने बताया कि धमाके की आवाज़ से उनकी नींद खुल गई थी.उन्होंने फ़ेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दीवार से पानी और मलबा गिरता दिख रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में अलार्म की तेज़ आवाज़ भी सुनी जा सकती है.उन्होंने समाचार एजेंसी एपी को बताया, “मेरी सभी खिड़कियाँ टूट गईं और शीशे के टुकड़े बगल के कमरे में बिखर गए. अगर मैं उस वक़्त वहाँ खड़ा रहता तो बहुत बुरा हो सकता था.”मैकॉय ने कहा, “ये एक बम धमाके जैसा लगा. ये बड़ा धमाका था.”
इस इलाके से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घरों की खिड़कियाँ टूटकर बिखरी हुई हैं, इमारतों को नुक़सान पहुँचा है और पेड़ भी गिर गए हैं.
नैशविल शहर को इसके बेहतरीन रेस्तरां और नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है.शहर के मेयर जॉन कूपर ने कहा, “ऐसे लगा जैसे कोई बम ब्लास्ट हो गया हो.”

टेनेसी प्रांत के गवर्नर बिल ली ने एक ट्वीट कर कहा है कि वो मामले की जाँच करने के लिए सभी संभव संसाधन उपलब्ध कराएंगे ताकि पता लगाया जा सके कि ये सब कैसे हुआ और इसके पीछे कौन था.
इस घटना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी दे दी गई है और विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here