बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय (पीजी) डिग्री कॉलेज में आज सोमवार को स्मार्ट फोन वितरित किये गए । स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। करीब चार सौ छात्र-छात्राओं को फोन का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य के प्रतिनिधि एवं भाई नवनीत कुमार शाक्य मौजूद रहे।छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि के हाथों से किए गये।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। स्मार्ट फोन का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को डिजिटल बनाना है।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह, डा. शाहबुद्दीन अली खां, अमित मिश्रा, हरिओम राठौर, गगन राठी, मोहित गुप्ता, अजय प्रताप, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।