होम राज्य उत्तर प्रदेश हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और लखनऊ के शोरूम व...

हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और लखनऊ के शोरूम व घर में आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी होने की चर्चा, जांच अभी भी जारी

खबर मीडिया सूत्रों पर आधारित

बदायूं आयकर की सतर्कता विभाग की टीम सोमवार को बदायूं में पहुंची। टीम ने शहर के हरसहायमल ज्वेलर्स शोरूम पर छापेमारी की। यहां पर टीम ने र‍िकॉर्ड आदि खंगाले। इसके अलावा टीम ने लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद आदि ज‍िलों में भी छापेमारी जारी है। मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

लखनऊ आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को एचएसजे सर्राफ (हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स) के लखनऊ स्थित शोरूम व घर सहित चार जिलों में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को कई गड़बड़ियों के दस्तावेज मिले हैं सोमवार सुबह लखनऊ के गोमती नगर स्थित एचएसजे सर्राफ के शोरूम व घर पर अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। छापेमारी की पुष्टि करते हुए संयुक्त निदेशक जांच अजय कुमार ने बताया कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के लखनऊ, बरेली, बदायूं और मुरादाबाद स्थित शोरूम पर छापेमारी की गई है।जांच में टीम को गड़बड़ियों के दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस फर्म के गोमतीनगर में रिपब्लिक फन मॉल के निकट स्थित शोरूम और एल्डिको ग्रीन स्थित आवास पर अधिकारियों ने जांच की और दस्तावेज बरामद किए।

मुरादाबाद लखनऊ से आई टीम ने मुरादाबाद आयकर व‍िभाग की टीम के साथ मिलकर कांठ रोड स्थित ज्वैलर्स शो रूम पर पहुंचकर जांच शुरू की। टीम सुबह 9:30 बजे पहुंची। इस दौरान शो रूम के स्टॉक और रिकार्ड की जांच की गई। वहीं शो रूम से बाहर सिविल पुलिस की तैनात की गई थी। शो रूम के अंदर ग्राहकों को जाने से रोक दिया गया। टीम ने शोरूम में मौजूद दस्‍तावेजों आदि की बारीकी से जांच की। मौके पर म‍िले कर्मियों से भी जानकारी जुटाई। माना जा रहा है कि करोड़ों रुपये के आयकर का भुगतान नहीं करने पर टीम छापेमारी के ल‍िए पहुंची। टीम को शो रूम से क्‍या म‍िला, टीम के आने का असल मकसद क्‍या था, अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं म‍िल पाई है।सोमवार की सुबह छह आयकर अधिकारी इस शोरूम पर पहुंचे। उस वक्त शोरूम बंद था। शोरूम मालिक को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। इस टीम ने आयकर संबंधित दस्तावेजों को जांचा। जांच में व्यवधान न हो, इसलिए कार्रवाई तक शोरूम को सील कर दिया गया। लखनऊ से इनोवा में 7 अधिकारी पहुंचे है। टीम में कानपुर, रामपुर, बरेली के अधिकारी शामिल हैं। श्यामलाल ज्वेलर्स के मालिक रचित प्रकाश अग्रवाल के बेटे शोरित अग्रवाल से आयकर विभाग टीम की कड़ी पूछताछ कर रही है।

चोरी का सोना खपाने की मंडी बनता जा रहा मुरादाबाद

-एक माह में चौथी बार सराफा कारोबारियों को पकड़ने पहुंची पुलिस
-कर्नाटक पुलिस ने दो दिन तक कोतवाली थाने में सराफा व्यापारी को बिठा कर रखा,मुरादाबाद का सराफा बाजार चोरी का सोना-चांदी खपाने की मंडी बनता जा रहा है। अभी तक उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों की पुलिस बाजार गंज सराफा कारोबारियों से पूछताछ के लिए आती थी। लेकिन बीते एक माह में चार राज्यों की पुलिस सराफा कारोबारियों से पूछताछ के लिए आई है। इसके पुलिस सराफा कारोबारियों पर दबाव बनाकर बिके हुए माल की रिकवरी करके भी जाती है। हालांकि रिकवरी होने के बाद न तो स्थानीय पुलिस इस संबंध में कुछ बताती है,वहीं बाहर से आई पुलिस भी दबे पांव अपना काम करने के बाद वापस लौट जाती है।सराफा बाजार में दिल्ली,पंजाब,कर्नाटक और तेलंगाना पुलिस रिमांड पर आरोपितों को लेकर मुरादाबाद आ चुकी है। वहीं मुरादाबाद के सराफ बाजार में एक महिला के द्वारा चोरी किया सोना खपाने की बात सामने आई है। सूत्रों की माने तो तेलंगाना और कर्नाटक के अलग-अलग शहरों के शोरूम और दुकानों से लगभग 16 किलो सोना चोरी करके मुरादाबाद के सराफा बाजार में बेचा गया है। बेंगलूरू की स्पेशल क्राइम ब्रांच सेल के अधिकारी इस लूट और सोना बेचने में मददगार रहे कांठ के उमरी-कला निवासी फहीम एटीएम को रिमांड में लेकर मुरादाबाद आई थी। उसी की निशानदेही पर दो सराफ कारोबारियों से कर्नाटक पुलिस ने पूछताछ के लिए 18 घंटे तक थाने में बिठाकर रखा। इस दौरान यह भी जानकारी सामने आई है कि सराफ कारोबारियों ने चोरी का खरीदा गया सोना कर्नाटक पुलिस को बरामद भी कराया है। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि रिमांड पर आरोपित को लेकर जब भी दूसरे राज्य की पुलिस आती है,तो उसे सहयोग प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी होती है। अगर दूसरे राज्य की पुलिस किसी को गिरफ्तार करके ले जाती है,तभी संबंधित आरोपित के संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

बरेली हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और लखनऊ के शोरूम पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से आई है। बताया जा रहा है कि टीम रात में ही आ गयी थी औऱ शहर में घूमकर माहौल का जायजा लिया। एसएसपी से बात करके सुबह चार बजे ही स्थानीय पुलिस के जवानों को बुलाया गया था। शोरूम में करीब 7 बजे पहुंचे और टीम ने पिछले दरवाजे से शोरूम में प्रवेश किया। इससे पहले शोरूम के गॉर्ड भी मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। आयकर जांच अभी भी जारी है।

न्यूज अपडेट जारी है बने रहिये स्वदेश केसरी के साथ,स्वदेश केसरी मतलब-खबर सच की तह तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here