- एक अप्रेल से किसानों नहीं देना होगा सिंचाई के लिए बिल
- अब प्रदेश में कभी अखिलेश यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सकेगें
तहसील प्रभारी ललित वार्ष्णेय की रिपोर्ट
बिल्सी। आज शनिवार को नगर के अंबियापुर चौराहे पर बने अशोक चौक और पार्क का लोकार्पण करने आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजरिया रोड पर स्थित एक मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ये नौ वर्ष विकास, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहा है।

उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 220 करोड़ कोरोना टीका देशवासियों को लगवाया गया और 95 से अधिक देशों को यह टीका भारत ने भेजा। साथ ही अनुच्छेद 370 को हटाया और राम मंदिर का भी निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता के लिए भी कार्य शुरू हो चुका है। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो सका है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि आज हमारा शासन मजबूत है। जब हमारे ऊपर हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पहले की सरकार सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट नहीं देती थी और आज हम गोली का जवाब गोले से देते हैं। वहीं सरकारें गरीबों की बात तो करती रही हैं, लेकिन असल में गरीबों की चिंता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। प्रधानमंत्री गरीबों की समस्या को जानते हैं, इसीलिए उनके नेतृत्व में सरकार ने गरीबों की जरूरतों को पूरा किया। इसी का परिणाम है कि गरीबों को घर और शौचालय, बिजली का कनेक्शन, पीने का पानी और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं मिली है। केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के कारण दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा। प्रधानमंत्री ने कड़े और बड़े फैसले लेकर साबित कर दिया कि भारत दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।
सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी बेहतर है, किसी भी स्थान पर लूट मार नहीं हो रही है। जैसा की सपा सरकार में हो रही थी। उन्होने कहा कि सपा सरकार में लोग पार्टी का झंडा लगाकर गरीबों की जमीनों पर अपना कब्जा कर लेते थे। मगर अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होने कहा कि अब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते है। हमने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर यह संदेश दे दिया है कि भाजपा में किसी जाति धर्म को लेकर राजनीति नहीं की जाती है। यहां सबका साथ-सबका विकास बात को लेकर काम किया जाता है। उन्होने कहा कि प्रदेश और देश में नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटों को भाजपा जीतेगी और तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत कर नरेंद्र मोदी को देश का पीएम बनाने का काम जनता करेगी।उन्होने कहा कि एक अप्रेल 2024 से किसानों के निजी नलकूपों का कोई बिजली बिल नहीं आएं। उसके लिए सरकार इसका भुगतान करेगी।
इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, विधायक हरीश शाक्य ने अपने विचार रखे। जनसभा का संचालन आचार्य संजीव रुप और सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर सासंद डा.संघमित्रा मौर्य, धर्मेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक महेश गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, डीसीबी चैयरमेन जितेंद्र सक्सेना, पालिकाध्यक्ष ज्ञानदेवी सागर, पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, राहुल वाष्र्णेय, रजनीकांत अग्रवाल, उमेश बाबू, प्रखर माहेश्वरी, अंकित मौर्य, संजीव वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, रजनीश शर्मा, नवनीत शाक्य आदि मौजूद रहे।
Good