श्रीचल्ला श्रीनिवास इन पादुकाओं को हाथ में लेकर अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं।

चांदी से बनाई गई पादुकाएं, इन्हें बनाने में 7 किलो चांदी लगी है।
राममंदिर का फर्स्ट फ्लोर 80% तैयार
इधर, अयोध्या में राम मंदिर का फर्स्ट फ्लोर 80% बनकर तैयार हो चुका है। अब पत्थर के फर्श की घिसाई और पिलर्स के खंभों को कलाकार अंतिम रूप दे रहे हैं। दिसंबर के आखिर तक फिनिशिंग और फर्स्ट फ्लोर का निर्माण पूरा करने का दावा राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है। समय पर निर्माण पूरे कराने के लिए राम मंदिर परिसर में मजदूरों की संख्या 3200 से बढ़ाकर 3500 कर दी गई है।

छत पर नक्काशी का काम जारी है, वहीं ग्राउंड फ्लोर के 18 दरवाजों में से 14 पर सोने की परत लगाई जा रही है।
मंदिर परिसर में VVIP विजिट रोकी गई
मंदिर निर्माण स्थल पर VVIP के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके पीछे ट्रस्ट का उद्देश्य मंदिर निर्माण की गति बिना अवरोध लगातार जारी रखना है। एलएंडटी और टीएसी के इंजीनियर्स की देखरेख में आठ-आठ घंटे के 3 शिफ्टों में मंदिर निर्माण का काम लगातार चल रहा है।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका में उत्सव शुरू

कार-बाइक रैली के दौरान गाड़ियों पर भगवान राम और राममंदिर की तस्वीरों वाले भगवा ध्वज लगाए गए थे।
अमेरिका में रह रहे हिंदू समुदाय ने वाशिंगटन डीसी में फ्रेडरिक सिटी मैरीलैंड एक कार रैली का आयोजन किया। इसके साथ ही यहां एक महीने तक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत की है। रैली के लिएये सभी अयोध्या वे में श्री भक्त अंजनेय मंदिर में इकट्ठा हुए थे।