बदायूँ।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में चल रही विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में आज ब्लॉक उसावां में श्रीमती चंदन देवी जूनियर हाई स्कूल करीमनगर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक महिपाल सिंह द्वारा किया गया।





आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में
सब जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कीर्ति प्रथम, लॉन्ग जंप में कामिनी प्रथम स्थान पर रही व कबड्डी में करीमनगर टीम विजेता रही
वहीं पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, लंबी कूद में सुरजीत प्रथम रहे व कबड्डी में करीमनगर टीम विजेता रही। पुरुष वॉलीबॉल में फतेहगढ़ की टीम विजेता रही।
जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रियंका प्रथम, लंबी कूद में कामिनी कबड्डी में रोटा टीम विजय रही, वहीं पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में हरेंद्र प्रथम, लंबी कूद में अखिलेश प्रथम, वॉलीबॉल में हजारा टीम विजय रही।
सीनियर महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बबीता प्रथम, वहीं पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पप्पू सिंह, कबड्डी में रोटा की टीम व पुरुष वॉलीबॉल में फतेहगढ़ की टीम विजय रही।
कॉलेज के प्रबंधक महिपाल सिंह व प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने प्रतियोगिता के सफल होने के लिए आयोजकों को बधाई देने के साथ-साथ प्रतियोगी छात्रों को खेल का महत्व समझा कर उन्हें निरंतर अभ्यास करते रहने की बात कही व विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य उमेश कुमार, कांति प्रसाद, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनंगपाल यादव, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।