बदायूं।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल बदायूं के द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत भवन अचिंतपुर मजरा ब्यौर,विकासखंड सलारपुर के मैदान में किया गया प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में, प्रथम स्थान पर किताब श्री रही तथा पुरुषों में प्रथम स्थान पर नितिन रहे।ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर दीक्षा रही जबकि पुरुषों में अखिलेश रहे।गोला फेक में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर अखिलेश रहे। जबकि बालिकाओं में अंजलि रही।



जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में अंजलि प्रथम स्थान पर रही जबकि पुरुषों में आकाश प्रथम स्थान पर रहे।1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मोहित रहे।वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर नादोलिया की टीम विजेता रही जबकि अचिंतपुर की टीम विजेता रही। कुश्ती में प्रथम स्थान पर अजीत रहे, महिलाओं में प्रथम स्थान पर सुधा रही।(सीनियर वर्ग मे)100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रेनू भारती रही जबकि पुरुषों में प्रथम स्थान पर विनोद कुमार रहे।
प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को श्री हिम्मत सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी विकासखंड सलारपुर श्री योगेश कुमार ग्राम प्रधान तथा अन्य सदस्य द्वारा पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।