संभल। जनपद में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए संभल सर्किल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर उन्हें चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं उनकी जगह IPS अधिकारी आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई द्वारा जनपद के कई सर्किल और थानों में तबादले किए गए हैं, जिसके तहत यह बदलाव हुआ है।

होली पर दिए गए बयान से सुर्खियों में आए थे अनुज चौधरी

CO अनुज चौधरी हाल ही में उस समय चर्चा में आए थे जब होली और रमज़ान की जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर आयोजित शांति समिति की बैठक में उन्होंने स्पष्ट और दो टूक बयान देते हुए कहा था:

अगर रंगों से परहेज़ है तो लोग घर से बाहर न निकलें। जुमा साल में 52 बार आता है, होली एक दिन ही होती है। अगर गलती से रंग लग जाए तो दिल बड़ा रखें। रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाए तो बेहतर है घर में ही रहें।

उनका यह बयान सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों तक चर्चा में रहा। कई जगहों पर उनकी साफगोई और दृढ़ता की सराहना की गई, तो कुछ वर्गों ने इस पर सवाल भी उठाए।

सीएम योगी ने किया था समर्थन

CO अनुज चौधरी के बयान पर जब विवाद गहराया, तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में उनका समर्थन करते हुए कहा था:

जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पूर्व ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी और पहलवान है। ऐसे में उसका अंदाज़ भी वैसा ही होगा, लेकिन उसकी कही बात सच्चाई से भरी है।

अन्य पुलिस अधिकारियों के भी बदले सर्किल

  • यातायात CO संतोष कुमार सिंह को डायल 112 का प्रभार सौंपा गया है।
  • सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार को यातायात प्रभारी बनाया गया है।
  • आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल की कमान दी गई है।
  • वहीं यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार मान को लाइन हाजिर कर उनकी जगह दुष्यंत कुमार बालियान को जिम्मेदारी दी गई है।

इससे पहले 12 थानों के इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों के भी तबादले किए गए थे, जिससे साफ है कि पुलिस प्रशासन जिले में अब नई रणनीति के तहत काम करने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here