होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने...

बिल्सी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: बाबा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, रैली और हेलमेट वितरण से फैलाया संदेश

बिल्सी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलवार को नगर में एक प्रभावशाली जागरूकता अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपुदमन सिंह और थानाध्यक्ष मनोज कुमार की मौजूदगी में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, रैली और नि:शुल्क हेलमेट वितरण के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने सड़क हादसों के कारणों और दुष्परिणामों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इसके बाद सड़क सुरक्षा नारों के साथ रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने राहगीरों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय और प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने मिलकर दोपहिया चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने कहा, 60% सड़क हादसे हेलमेट न पहनने की वजह से जानलेवा साबित होते हैं। हेलमेट ही जीवन की सुरक्षा की पहली ढाल है।”

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी सभी नागरिकों से हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।

विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय और प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से नियमों का पालन कर समाज को सुरक्षित बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here