बिल्सी (बदायूं) — नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में 2 मई 2025 को विश्व टीकाकरण सप्ताह (24 अप्रैल से 10 मई 2025) के अंतर्गत टीडी (टिटनेस एवं डिप्थीरिया) वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महानिदेशक, परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

इस दौरान कक्षा 5 और कक्षा 10 के विद्यार्थियों को टीडी के टीके लगाए गए। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती सरोज (एएनएम) अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय पहुंचीं और बच्चों को सावधानीपूर्वक टीके लगाए। माता-पिता को पहले ही इसकी सूचना दी गई थी, और कई अभिभावकों ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर बच्चों का टीकाकरण कराया। उन्होंने स्कूल प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।

विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि यह वैक्सीनेशन छात्रों को टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करेगा और उन्हें स्वस्थ तथा सुरक्षित रखने का माध्यम बनेगा। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि वैक्सीनेशन का उद्देश्य बच्चों में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, जीवन रक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।

टीकाकरण के उपरांत प्रधानाचार्या ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. अनिल, एएनएम श्रीमती सरोज सहित स्कूल प्रशासक अमित माहेश्वरी, समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here