बिल्सी (बदायूं): नगरवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब किसी के घर कोई आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर परिजनों और नज़दीकी रिश्तेदारों के आने तक घंटों शव को सुरक्षित रखने के लिए बिल्सी मे शव को वर्फ की सिल्ली पर रखना पड़ता था अब नगर वासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस विकट समस्या का समाधान जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी ‘पहलवान’ की जनकल्याणकारी सोच और सराहनीय पहल से हो गया है, महेश नवमी 2024 के पदाधिकारियों के अनुसार इस शव फ्रीज़र को नारायण माहेश्वरी ‘पहलवान’ द्वारा आज बिल्सी आकर समाज के पदाधिकारियों को सोंप दिया।
इस पुनीत कार्य के लिए बिल्सी नगर की जनता श्री नारायण माहेश्वरी का ह्रदय से आभार व्यक्त कर रही है, जिन्होंने न केवल एक सामाजिक जरूरत को समझा, बल्कि उसे समाधान के रूप में जनता को सौंपा।
अब बिल्सी के 25 वार्डों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी। यदि किसी परिवार में आकस्मिक मृत्यु होती है और परिजन बाहर होते हैं, ऐसे मे उनके आने तक शव को सुरक्षित रखने हेतु फ्रीज़र की सुविधा अब सहजता से निशुल्क उपलब्ध होगी।
शव फ्रीज़र को माहेश्वरी धर्मशाला, बिल्सी में रखा गया है। ज़रूरतमंद वहीं से इस सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं और वापसी भी उसी स्थान पर की जाएगी।
सेवा प्राप्त करने हेतु संपर्क करें:
- चंद्रसेन माहेश्वरी – 9457034590
- निशांत माहेश्वरी – 9759475715
- दीपक बाबा – 7351122975
इस पुनीत पहल के अवसर पर महेश नवमी समिति-2024 के कई सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उपस्थित प्रमुख सदस्य: कुमुद माहेश्वरी बब्लू, प्रभात माहेश्वरी भोजू, यतीन्द्र माहेश्वरी मोनू, सचिन असावा, राजेश माहेश्वरी, निशिकांत माहेश्वरी, अनुज सोमानी, भुवनेश माहेश्वरी, धनेन्द्र माहेश्वरी, जितेन्द्र माहेश्वरी छोटू सहित अन्य समाजसेवी।
माहेश्वरी समाज बिल्सी की ओर से नारायण माहेश्वरी को साधुवाद और शुभकामनाएं दी। लोगों ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही समाज के सच्चे हीरो होते हैं।