होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में पशुपालन विभाग ने CUG नंबर से व्हाट्सएप और एक्स अकाउंट...

बदायूं में पशुपालन विभाग ने CUG नंबर से व्हाट्सएप और एक्स अकाउंट बनाए जाने की मांग पर विभाग ने मुख्यमंत्री पोर्टल(IGRS) को भेजा जवाब: स्मार्टफोन मिलने पर ही सोशल मीडिया अकाउंट बनाना सम्भव,

बदायूं: कल्याण नगर निवासी विकेन्द्र शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल (IGRS) पर की गई शिकायत पर पशुपालन विभाग ने अपना जवाब दे दिया है। शिकायत में विकेन्द्र शर्मा ने CUG नंबर से व्हाट्सएप व एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट बनाए जाने की मांग की थी। इस पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय, बदायूं ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में विभागीय CUG नंबर साधारण कीपैड मोबाइल में संचालित हो रहा है, जिससे व्हाट्सएप या एक्स अकाउंट बनाना संभव नहीं है।

विभाग ने पत्र में कहा है कि भविष्य में यदि शासन या विभाग द्वारा स्मार्टफोन/मल्टीमीडिया फोन उपलब्ध कराए जाते हैं, तो CUG नंबर से सोशल मीडिया अकाउंट बना दिए जाएंगे। जब तक स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं होता, यह मांग तकनीकी रूप से पूरी नहीं की जा सकती

यह पत्र 22 अप्रैल 2025 को मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी बदायूं की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल को प्रेषित किया गया। इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी बदायूं, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), पशुपालन विभाग बरेली मण्डल सहित स्वयं आवेदक विकेन्द्र शर्मा को भी भेजी गई है।

इस उत्तर के बाद संबंधित शिकायत को निक्षेपित (निस्तारित) करने की संस्तुति दी गई है। वहीं शिकायतकर्ता विकेंद्र शर्मा ने जिले के पशुपालन के जिला स्तर के अधिकारी को स्मार्ट फ़ोन ना देना शासन की ओर से घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। आज के समय मे इस महत्वपूर्ण विभाग की ऐसी हालत देखकर तरस आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here